बायो डाटा
नाम : राजकुमार साथी
पिता का नाम : स्वर्गीय श्री ज्ञान चंद
माता का नाम : श्रीमति सुमित्रा देवी
जन्म तिथि : 18 मई 1971
पढ़ाई : 1987 में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड
से 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में
पास की।
17 साल बाद दोबारा पढ़ाई शुरू की
और 2004 में इंटर की परीक्षा
प्रथम श्रेणी में पास की।
2007 में स्नातक की डिग्री 51 फीसदी
अंकों के साथ गुरू नानक देव
विश्वविद्यालय से हासिल की।
शिक्षा के क्षेत्र में : अपनी पत्नी श्रीमति रजनी साथी को 29 साल बाद
दोबारा पढ़ाई शुरू
कराकर 2018 में 10वीं और 2020 में 12वीं की परीक्षा
पास कराई।
मेरी पत्नी व मेरे बेटे दीपक साथी ने 10वीं व 12वीं
की परीक्षा एक
साथ पास की थी।
पत्रकारिता :
2001 में अमर उजाला (हिंदी) अमृतसर से पत्रकारिता शुरू की। अमर
उजाला में कस्बा रिपोर्टर से शुरू
होकर पहले जिला देहात इंचार्ज और
2007 में अमृतसर में डिप्टी ब्यूरो
चीफ बने। 2008 में पदोन्नत होकर
गुरदासपुर जिले में ब्यूरो चीफ के
तौर पर नियुक्ति मिली। पूरे अमर
उजाला ग्रुप में अनुसूचित जाति
(वाल्मीकन) से एकमात्र मुझे ही किसी
जिले का ब्यूरो चीफ बनाया गया।
2009 से लेकर 2014 तक सहारनपुर में
दैनिक कलयुग दर्पण में जिला
प्रभारी और दैनिक जनवाणी में संवाददाता के तौर पर
सेवाएं दी।
2014 में दैनिक भास्कर लुधियाना
में उप संपादक के तौर पर नियुक्ति
मिली।
2021 में अपना हिंदी साप्ताहिक समाचार
पत्र अमर ज्वाला शुरू किया।
समाचार पत्र के साथ ही यू-ट्यूब चैनल व अमर ज्वाला
न्यूज वेबसाइट
शुरू की।
विशेष इंटरव्यू : अमर उजाला में कार्यरत रहने के दौरान आमिर
खान, शक्ति कपूर,
अनुपम खेर, जिम्मी शेरगिल, जूही
बब्बर, हंस राज हंस, गुरप्रीत
घुग्गी, सुदेशलहरी, सुधीर पांडे,
उर्मिला मातोंडकर, ईशा कोपिकर,
सुनील दत्त, हेमंत बिरजे (टार्जन
फेम), पूनम ढिल्लों, मंदिरा बेदी,
पदमश्री
सूफी गायक पूरन चंद वडाली (वडाली बंधू)समेत दो दर्जन के
करीब बॉलिवुड अभिनेता / अभिनेत्रियों का इंटरव्यू लेकर
अमर
उजाला में प्रकाशित कराया।
सामाजिक कार्य : अनुसूचित जाति के महापुरुषों की शिक्षाओं का
प्रचार प्रसार करने के
लिए 1994 से कार्यरत हूं। वाल्मीकिन समाज, रविदासी
समाज व
कबीर
पंथी समाज से जुड़ी कड़ियों का प्रचार प्रसार करते हुए सभी
को एकजुट होने के लिए प्रेरित किया।
अनुसूचित जाति के बच्चों को
ऊंची शिक्षा हासिल कर बाबा साहिब
डॉ. भीम राव आंबेडकर जी की
शिक्षाओं पर चलते हुए समाज के लिए कार्य करने को
प्रेरित किया।
सरकारी सम्मान : वाल्मीकिन व अनुसूचित जाति को उसके इतिहास के
प्रति जागरूक
करने पर पंजाब सरकार ने 2016 में भगवान वाल्मीकि
तीर्थ विकास
बोर्ड की ऐतिहासिक पैनोरमा कमेटी का सदस्य नामित
किया। इसी
कमेटी की देखरेख में भगवान वाल्मीकि
तीर्थ, अमृतसर में स्थापित
की गई भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया था और तीर्थ
पर
पैनोरमा में भगवान वाल्मीकि जी व
वाल्मीकिन समाज के गौरवमयी
इतिहास को प्रदर्शित करने वाला पैनोरमा
का कार्य जारी है।
वर्तमान में : वर्तमान में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज
(भावाधस) के राष्ट्रीय
संयुक्त मंत्री के पद पर सेवाएं
निभा रहे हैं।
अमर ज्वाला समाचार पत्र में बतौर संपादक सेवा
निभा रहे हैं।
In a Program of Bhavadhas
at Guru Nanak Bhawan Ludhiana with Dy. CM Sukhjinder Singh Randhawa, Cabinet
Minister Dr. Rajkumar Verka, MP Mohammad sadeek.
With a meeting of S. Sukhjinder Singh Randhawa dy. CM of Punjab in Chandigarh.
Honoring to Dr. Rajkumar Verka Cabinet Minister of
Punjab at their residence in Sactor-39 Chandigarh.
Giving demand lettor to Sh. Ankit Bansal OSD to CM
of Punjab regarding regularization of municipal workers of Ludhiana.
With S. Ravneet Singh Bittu
MP of Ludhiana at their Residence in Delhi regarding discussed the problems of
Valmiki Community of Punjab.
In a Meeting at Vidhansabha Punjab as a Member of
Panorama Committee of Bhagwan Valmiki Tirth Vikas Board Govt. of Punjab.
Releasing the poster of National Program ADI DHARAM
MAHAPARAV of Bhavadhas with S. Harbhajan Singh ETO Cabinet Minister at Chandigarh.
Releasing the poster of National Program ADI DHARAM
MAHAPARAV of Bhavadhas with S. Harjot Singh Bains Cabinet Minister at Chandigarh.
Rajkumar Sathi as a
Independent Candidate from Ludhiana South Constituency in General Assembly Election-2022
Rajkumar Sathi with S.
Charanjit Singh Channi Chief Minister Punjab and Navjot Singh Sidhu.
In A Press Conference of TV Serial Mayka Actor Sudhir Panrey As a Senior Reporter of AMAR UJALA.
In A Press Conference of TV Serial F.I.R. Actor Gopi Bhalla As a Senior Reporter of Dainik Jan Bani.
In A Press Conference of Pollywood
Actoress Nirmal Rishias As a Senior Reporter of Dainik Bhaskar.
In A Press Conference of
Bollywood Actoress Mandira Bedi as A Senior Reporter of Dainik Bhaskar.
In A Press Conference of
Bollywood Actoress Juhi Babbar as A Senior Reporter of AMAR UJALA.
In A Press Conference of
Bollywood Actor Jimmi Shergill as A Senior Reporter of AMAR UJALA.
In A Press Conference of
Bollywood Actor and Comedian Gurpreet Ghuggi as A Senior Reporter of AMAR
UJALA.
After A Press Conference of
Bollywood Actor Sunil Dutt as A Senior Reporter of AMAR UJALA.
In A Press Conference of
Bollywood Actor Akshay Kumar as A Senior Reporter of AMAR UJALA.
In A Press Conference of
Bollywood Actor Amir Khaan as A Senior Reporter of AMAR UJALA.
No comments:
Post a Comment